प्रतिमा पंडालों के आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव

कटनी। नवरात्रि पर्व पर नगर की सफाईव्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विगत रात्रिजालपा देवी मंदिर पहुंच मार्गो, आजादचैक से सुक्खन चैक, सुक्खन चैक सेचांडक चैक सहित नगर के अन्य मार्गो कीसफाई कराई जाकर चूनें की लाईनिंग काकार्य कराया गया। संक्रमित बीमारियों केप्रसार पर नियंत्रण हेतु पंडित जवाहर लालनेहरू वार्ड की विभिन्न गलियों में फागिंगमशीन के माध्यम से रासायनिक धुंआ केछिडकाव का कार्य कराया गया।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारीदेते हुए बताया कि जिला कलेक्टर एवंप्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरेके निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा नवरात्रि पर्व परश्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतुतत्परता के साथ सुचारू सफाई व्यवस्था एवं कीटनाशकदवा का छिडकाव किया जा रहा है। रोजाना दो पालियों केमाध्यम से नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों,देवालयों दुर्गा प्रतिमा पंडालों के आसपास एवं पहुच मार्गोकी विशेष सफाई उपरान्त चूनें की लाईनिंग एवं स्प्रे पंप केमाध्यम से कीटनाशक दवा का छिडकावकिया जाकर नगर को साफ स्वच्छ एवंसंक्रमण मुक्त रखनें के प्रयास किये जा रहे है।प्रात:कालीन दैनिक सफाई व्यवस्था सेनगर के मुख्य एवं अन्य मार्गो बाजार क्षेत्रोंविभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सफाईव्यवस्था के तहत गुरूनानक वार्ड स्थित गोलबाजार सुलभ काम्पलेक्स के सामनें एवंसब्जी मंडी काम्पलेक्स की सफाई उपरान्तकीटनाशक दवा छिडकाव, बाबा नारायणशाह वार्ड स्थित रामलीला मैदान परिसरचाचा किराना के पास, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्डस्थित बसोर बस्ती जालपा वार्ड स्थित जालपामंदिर के पीछे नाले की सफाई, फारेस्टर वार्ड में शास्त्री चैकसे सुदर्शन बाल मंदिर मार्ग की नालियों के अपशिष्ट कीसफाई के कार्य के साथ ही नगर के विभिन्न जन सुविधा केन्द्रों की सफाई का कार्य कराया गया।

Back to top button