फ्लाईओवर निर्माण की स्पीड बढ़ाओ, पब्लिक की परेशानी घटाओ

जबलपुर। दमोहनाका से मदनमहलतक बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े μलाईओवर के निर्माण कार्य हेतु सांसद राकेशसिंह ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियोंके साथ कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुएसर्किट हाउस क्रमांक 1 में बैठक की।उल्लेखनीय है कि सांसद राकेश सिंहके प्रयास से दमोहनाका से मदनमहल तकबनने वाला मप्र का सबसे बड़ा μलाई ओवर का निर्माण कार्यप्रगति पर है। इसके कार्य में गति आए साथ ही निर्माण केदौरान नागरिकों को असुविधा न हो इस हेतु सांसद राकेशसिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। सांसद ने बैठक मेंकहा जबलपुर के लिए प्रसन्नता का अवसर है कि μलाईओवर का कार्य भी प्रगति पर है लेकिन निर्माण कार्य की गतिबढ़ाने की आवश्यकता है। इस हेतु सभी विभागों कासामंजस्य आवश्यक है। निर्माण अलग-अलग चरण में पूराकिया जाए और सभी कार्यो की समय सीमा भी तय हो। हमेंइस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि निर्माण कार्य केदौरान नागरिकों को आवागमन और अन्य प्रकार कीअसुविधा न हो। सांसद ने बैठक में बताया कि इसके पूर्वकिसी भी जिले में सीआरएस के अंतर्गत इतनी बड़ी राशिप्राप्त नहीं हुई है। इसीलिए हमारा सामूहिक प्रयास होनाचाहिए की यह μलाई ओवर भव्य और व्यवस्थित बने। सिंहने कहा कि μलाई ओवर का निर्माण मदनमहल से दमोहनाकाचौक से आगे तक हो इसके लिए अतिरिक्त राशि की स्वीकृतिभी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा कर दी गई है।

Back to top button