प्रदेश कांग्रेस में शुरू होगा सदस्यता अभियान

भोपाल
उपचुनाव की वोटिंग होने के तत्काल बाद प्रदेश कांग्रेस में सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के शुरू होने के बाद जिला रिटर्निंग आॅफिसर और प्रदेश रिटर्निंग आॅफिसर की एआईसीसी नियुक्ति करेगा। इस संबंध में जल्द ही प्रदेश कांग्रेस को एआईसीसी की ओर से पूरा प्रोग्राम जारी होने वाला है।  शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हुई बैठक में यह तय किया गया है कि एक नवम्बर से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। प्रदेश में भी इसके साथ सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। हालांकि अभी प्रदेश कांग्रेस के पास सदस्यता को लेकर कोई टारगेट तय नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली से प्रदेश कांग्रेस के लिए टारगेट दिया जाएगा। इस टारगेट को पूरा करने और संगठनात्मक चुनाव के लिए डीआरओ और पीआरओ की नियुक्ति भी की जाएगी।

मिल सकता है विधायकों को टारगेट
सूत्रों की मानी जाए तो कांग्रेस के विधायकों को सदस्यता को लेकर टारगेट दिया जा सकता है। वहीं हर जिले को भी अलग से टारगेट दिया जाएगा। कांग्रेस इस बार सदस्यों की संख्या में बड़ा इजाफा करने का प्रयास करेगी। इसलिए इन सभी को टारगेट दिया जा सकता है।

Back to top button