पुलिस द्वारा 21 से 31 तक मनाये जा रहे पुलिस झंडा दिवस के चलते आज दो टीमें बनाकर खेला गया क्रिकेट मैच

शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों को दिनांक 21 से 30 अक्टूबर तक पुलिस झंडा दिवस मनाने का आदेश किया गया है । जिसके पालन में 21 से 30 अक्टूबर तक शिवपुरी पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। झंडा दिवस के दौरान प्रदर्शनी लगाना एवं पुलिस अधिकारीध्कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के साथ जिला स्तरीय खेलों का आयोजन करना जैसे कार्यक्रम शामिल है। शिवपुरी पुलिस द्वारा शिवपुरी क्रिकेट स्टेडियम मे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच मे पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीमों ने भाग लिया, मैच के प्रारंभ में कलेक्टर अक्षय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुये सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुये पूरी खेल भावना से खेल खेलने के निर्देश भी दिये एवं मानव जीवन मे खेलों के महत्व को भी बताया। झंडा दिवस के चलते अलग.अलग दिन वॉलीवाल, रस्साकसी, वैडमिंटन, दौड़ एवं चेयर रेस के खेलों का आयोजन किया जाना है।

Back to top button