महंगाई ने बढ़ाई BJP की चिंता, मुद्दा डायवर्ट करने पर फोकस

भोपाल
प्रदेश में चार उपचुनावों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि और सोशल मीडिया में इसको लेकर बन रहे माहौल ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच एडिटिंग के जरिये बीजेपी नेताओं का महंगाई डायन खाए जात है…. गाने को सोशल मीडिया में वायरल करने का मसला भी पार्टी के लिए परेशानी बना है क्योंकि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और महंगाई आम और खास लोगों के बीच अचानक चर्चा का विषय बन गई है। इन हालातों को संभालने के लिए बीजेपी के थिंक टैंक ने ऐन चुनाव के वक्त मुद्दा डायवर्ट करने की नीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल और डीजल के 2014 के अधिकतम दाम 108 डालर प्रति बैरल होने और उसके बाद भी पेट्रोल 71 रुपए लीटर की दर से बिकने का मसला तेजी से वायरल हो रहा है। रोज बढ़ रही पेट्रोल और डीजल के दाम के कारण अन्य सामग्री की कीमत बढ़ने का मामला भी अब हर जुबां पर है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने भी संकेत दिए हैं कि अभी लोगों को बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। इसके अलावा शरद पूर्णिमा की रात पन्ना में भाजपा नेताओं के भजन गायन को एडिट कर उसे महंगाई डायन खाए जात है…. गाने से जोड़कर वायरल किया गया वीडियो इस समय चुनाव वाले क्षेत्रों में चटखारे लेकर देखा जा रहा है। इन सब परिस्थितियों ने 30 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग के पहले भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अब पार्टी की चिंता इस बात को लेकर है कि ऐन वोटिंग के पहले किन मुद्दों के जरिये महंगाई के मुद्दे को डायवर्ट किया जा सकता है। इसको लेकर पार्टी नेताओं के बीच मंथन चल रहा है और अगले दो तीन दिनों में भाजपा इसका तोड़ निकालकर नए मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने की तैयारी में है।

Back to top button