महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: केरल की पार्वती को पछाड़ पूजा क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली
एशियाई चैंपियन (81 किग्रा) हरियाणा की पूजा रानी ने महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूजा ने केरल की पार्वती पी को पहले ही राउंड में हथियार डालने को मजबूर कर दिया। उनके मुक्के इतने दमदार थे कि रेफरी ने पहले ही राउंड में मुकाबला रोक दिया।

विश्व युवा चैंपियन हरियाणा की नीतू (48 किग्रा) ने  पश्चिम बंगाल की पूरबी करमाकर को एकतरफा मुकाबले में 5-0 हराया। असम की अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) ने पंजाब की अमनदीप कौर को पराजित किया। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की मंजू रानी (48 किग्रा) ने उत्तराखंड की शोभा को 5-0 से शिकस्त दी।

तामिलनाडु की एस कलाईवानी ने गुजरात की शीतल दतनिया को हराया। अखिल भारतीय पुलिस की लालबुतसाई (66 किग्रा) ने हरियाणा की ज्योति रानी को 5-0 से, हरियाणा की परवीन (63 किग्रा) ने अखिल भारतीय पुलिस की चाओबा देवी हेमाम को 4-1 से मात दी। 

Back to top button