काशी में PM मोदी की सभा, भाजपा ने झोंकी ताकत, भीड़ को लेकर विधायकों की होगी अग्नि परीक्षा

वाराणसी
वाराणसी के मेहंदीगंज में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने जा रही सभा में भीड़ जुटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता और पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से 25-25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारी में पखवारे भर से जुटे नेता और कार्यकर्ता रविवार को दिनभर दौड़ भाग करते रहे।

भीड़ के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर विधायकों की अग्नि परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मेहंदीगंज में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही पर्यटन, कृषि विकास से जुड़ी 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक तैयारी की है।

वहीं काशी क्षेत्र से जुड़े सभी पदाधिकारियों को भी लगाया गया है। पीएम की इस सभा पर पार्टी के शीर्षस्थ नेताओें की नजर लगी हुई है। साथ ही पार्टी के जिम्मेदारों से इसका फीडबैक भी लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह सभा पार्टी विधायकों की अग्निपरीक्षा भी है। इसमें भीड़ कम हुई तो विधायकों की राह आसान नहीं होगी।

Back to top button