5 लाख देकर मॉडल की करा दी हत्या

    पटना ,

पटना की मॉडल मोना राय की मौत के मामले में अहम खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, एक बिल्डर की पत्नी ने सुपारी देकर 36 वर्षीय मॉडल मोना की हत्या करवाई थी. मोना को 12 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. 5 दिन बाद (17 अक्टूबर) मोना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. आइए जानते हैं इस मर्डर केस में क्या खुलासा हुआ…  
          
दरअसल, 12 अक्टूबर को अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ घर लौट रही 36 वर्षीय मोना रॉय को रात करीब 10 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में उसकी बेटी बाल-बाल बच गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोना को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन 5 दिन तक चले इलाज के बाद 17 अक्टूबर को मोना की मौत हो गई.
                   
मोना राय मर्डर केस की छानबीन के दौरान बिहार पुलिस ने जब कॉल डिटेल खंगाली तो राजू नाम के बिल्डर का नाम सामने आया. हालांकि, शुरू में उसके पास से कोई खास सुराग नहीं मिला. लेकिन उसके घर में शराब मिली, जिसके चलते उसे जेल भेज दिया गया, क्योंकि बिहार में शराब बैन है.  इस बीच पुलिस को एक और संदिग्ध मोबाइल नंबर मिला. जांच में पता चला ये नंबर भीम यादव नाम के एक शूटर का है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि इस पूरे कांड के पीछे बिल्डर राजू की पत्नी का हाथ है.

बताया गया कि मॉडल की हत्या इसलिए कराई गई क्योंकि बिल्डर राजू की नजदीकियां उससे हो गई थीं. सूत्रों के मुताबिक, बिल्डर ने मोना को एक फ्लैट भी दिया था. ये बात राजू की पत्नी को बर्दाश्त नहीं थी, इसलिए उसने मोना की हत्या करवा दी.

सूत्रों के मुताबिक, मॉडल मोना राय की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इसके लिए शूटर हायर किए गए. उन्होंने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस को एक और शूटर की तलाश है. पुलिस ये भी पता लगा रहा है कि बिल्डर को इस साजिश के बारे में पता था या नहीं. मोना एक टिक-टॉक स्टार थीं और उसने कुछ साल पहले मॉडलिंग शुरू की थी. वह 2021 की मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार मॉडलिंग प्रतियोगिता में उपविजेता रही थी.

Back to top button