सीएम करेंगे खाद उपलब्धता और सप्लाई की समीक्षा

भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव प्रचार के चलते एक हफ्ते से लगातार जिलों में दिन रात प्रवास कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज का दिन रिजर्व रखा है। वे इस दौरान प्रदेश में किसानों को खाद की उपलब्धता को लेकर हो रही दिक्कतों और खाद की आपूर्ति की समीक्षा अफसरों के साथ करने वाले हैं। हालांकि यह बैठक उनके दैनंदिन शेड्यूल में शामिल नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। इसकी किसानों को उपलब्धता का इंतजाम बेहतर तरीके से कराना है ताकि उन्हें बोनी के लिए परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने डीएपी खाद की रैक आने की जानकारी भी कृषि और सहकारिता विभाग के अफसरों से ली है। गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में खाद का संकट गहराने के कारण किसानों को रात भर सहकारी समितियों के बाहर लाइन लगाकर सोना पड़ रहा है। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में इसको लेकर सबसे अधिक शिकायतें हैं।

Back to top button