शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ा

नई दिल्ली
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का कार्यकाल 3 साल और बढ़ा दिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर के रूप में 10 दिसंबर से तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए फिर से नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार देर रात इस फैसले को मंजूरी दे दी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की नियुक्ति को 10.12.2021 से तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, को मंजूरी दे दी है। Shaktikanta Das पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे और उन्हें 11 दिसंबर 2018 को तीन साल के लिए आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया था। Shaktikanta Das के आरबीआई गवर्नर रहते देश ने कोरोना महामारी को झेला और अब इससे उबरने की ओर अग्रसर है।

Back to top button