कोरोना के खिलाफ सुरक्षा चक्र अधूरा, दूसरा टीका न लेने वालों की संख्या यूपी में सबसे ज्यादा

 नई दिल्ली 
उत्तर प्रदेश भले ही कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश में सबसे आगे है, लेकिन यहीं पर दूसरी डोज अब तक न ले पाने वाले लोगों की भी संख्या सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान का नंबर आता है, जहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज न ले पाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की मीटिंग में जो आंकड़ा पेश किया गया है, उसके मुताबिक यूपी में अब भी 1.5 करोड़ से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज तो ली है। लेकिन अब भी दूसरी डोज के लिए इंतजार कर रहे हैं। 

इसके अलावा मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा का है। राजस्थान में 86 लाख लोगों को अब भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है। देश में टीका लगवाने वाले कुल 35 फीसदी ऐसे लोग इन तीन राज्यों में ही हैं, जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है। देश के कुल 17 राज्यों में करीब 10 करोड़ ऐसे लोग हैं, जिन्हें अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है। हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने मीटिंग के दौरान इसे लेकर चिंता जाहिर की है। इससे पहले स्वास्थ्य सचिव की ओर से इन राज्यों को चिट्ठी लिखकर याद दिलाया गया था कि वे दूसरी डोज में तेजी लाएं। 

Back to top button