छत्तीसगढ़ के 21 लाख किसानों की दोगुनी होगी दिवाली की खुशी

 रायपुर
 राज्योत्सव के मौके पर एक नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि देंगे। इसके तहत राज्य के करीब 21 लाख किसानों के बैंक खातों में 1500 करोड़ रुपये पहुंचेगा। योजना के तहत इस बार किसानों को चार किस्तों में कुल 5702 करोड़ रुपये का भुगतान होगा।

दिवाली से ठीक पहले मिल रही इस राशि से किसानों की त्योहार खुशियां दोगुनी हो जाएगी। योजना के तहत वर्ष 2020 में धान और गन्‍ना उत्पादक किसानों को राशि दी जा रही है। पहली किस्त के रूप में की राशि 1525 करोड़ 97 लाख का भुगतान 21 मई 2021 को और दूसरी किस्त की राशि 1522 करोड़ तीन लाख रुपये का भुगतान 20 अगस्त 2021 को किया जा चुका है।

30 नवंबर तक बढ़ी ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के पंजीयन की तारीख

राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण, आनलाइन पंजीयन, डाटा संग्रहण और सत्यापन का काम अब 30 नवंबर तक चलेगा। पहले इसकी समय सीमा 30 अक्टूबर तक तय की गई थी। क्वांटीफायबल डाटा आयोग के सचिव बीसी साहू ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया एक सितंबर से चल रही है। पंजीयन की समय सीमा में यह अंतिम बार वृद्धि की गई है। बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य में यह सर्वे किया जा रहा है।

कोरोना की गाइडलाइन 30 नवंबर तक रहेगी लागू

कोरोना की वजह से लागू गाइडलाइन की मियाद 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विभागीय सचिव डा. कमलप्रीत सिंह के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देश के आधार पर तारीख बढ़ाई गई है। अफसरों के अनुसार इस आदेश की वजह से सर्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने समेत अन्य नियमों को लेकर सख्ती जारी रहेगी।

Back to top button