मंत्री डंग ने बड़वानी में स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया

भोपाल

पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आज बड़वानी मुख्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पिछले डेढ़ दशक में प्रदेश ने विकास के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है। मंत्री डंग ने युवा वर्ग का आव्हान करते हुए कहा कि प्रदेश और देश को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

साइकल रैली रवाना की

मंत्री डंग ने पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से कारंजा चौराहे से लोन टेकरी तक निकाली गई साइकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्यावरण मंत्री स्वयं भी रैली में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

बंजर पहाड़ियों पर वृहद पौध-रोपण

मंत्री डंग ने बंजर पहाड़ियों को हरा-भरा करने के विशेष अभियान के तहत लोकसरा की पहाड़ियों पर किये जा रहे वृहद पौध-रोपण का नेतृत्व किया। उन्होंने नीम, पीपल, आम, बरगद, आँवला आदि के पौधे रोपे। डंग ने पहाड़ी पर अभियान के तहत रोपे गये पौधों की प्रगति का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 

Back to top button