भदोही में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

भदोही
शॉर्ट सर्किट भदोही के एक परिवार के लिए मौत का कारण बन गया। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। इस आग में चार लोग जिंदा जल गए। दो लड़कियां गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना भदोही जिले के गोपीगंज की है। गुरुवार तड़के आग लगने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

आग पर जब काबू पाया जाता, तब तक मोहम्मद असलम का परिवार इसकी चपेट में आ गया। जिस घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, उसकी तीसरी मंजिल पर टिन के शेड में सभी लोग सो रहे थे। 65 वर्षीय असलम और 62 वर्षीय उनकी पत्नी शकीला सिद्दीकी की मौके पर ही झुलसने के कारण मौत हो गई।

अस्पताल भेजे गए घायल
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान मो. असलम की 12 वर्षीय बेटी अलवीरा और 10 वर्षीय पोती ताशकिया की मौत हो गई। 12 वर्षीय बेटी तसलीम और 20 वर्षीय रौनक की हालत गंभी बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने लिया घटना का जायजा
दुर्घटना में मौके पर बाद पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और अंचल अधिकारी, ज्ञानपुर अशोक कुमार सिंह घटनास्थाल पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य का जायजा लिया है।

Back to top button