टी-20 इंटरनेशनल देश के सफलतम बॉलर बने बुमराह

   नई दिल्ली                    

T20 WC, Ind Vs Sco: टी-20 वर्ल्डकप में शुक्रवार को भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को पटकनी दी. टीम इंडिया के बॉलर्स ने यहां शानदार प्रदर्शन किया और स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने भी शुक्रवार को दो विकेट लिए, इसी के साथ वह अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफलतम बॉलर बन गए हैं.

जसप्रीत बुमराह के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में कुल 64 विकेट हैं, जो किसी भी भारतीय बॉलर से ज्यादा हैं. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है.

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट (इंडियन बॉलर)

•    जसप्रीत बुमराह- 64
•    युजवेंद्र चहल- 63
•    रविचंद्रन अश्विन- 55
•    भुवनेश्वर कुमार- 50
•    रवींद्र जडेजा- 43

इतना ही नहीं, जसप्रीत बुमराह ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में अपने नाम एक और रिकॉर्ड किया है. अब वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले बॉलर भी बन गए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 मेडन ओवर डाले हैं, उन्होंने श्रीलंका के नुवान कुलासेखरा को पछाड़ा है.

•    जसप्रीत बुमराह- 54 मैच, 8 मेडन ओवर
•    एन. कुलासेखरा- 58 मैच, 6 मेडन ओवर
•    एम. रहमान- 59 मैच, 6 मेडन ओवर

आपको बता दें कि शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी फेंका. जसप्रीत बुमराह ने स्कॉटलैंड के कप्तान के. कोएत्ज़र को बोल्ड किया और मार्क वॉट की भी गिल्लियां उड़ा दीं.

Back to top button