गेंहू अफरा तफरी महिला स्व सहायता समूह सिंघरा मामले में अब तक नही हुई कार्रवाई

जांजगीर
एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग मालखरौदा अंतर्गत सिंघरा पीडीएस से गायब दो सौ क्विंटल गेहूं वापस सिंघरा पीडीएस चलाने वाली महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष को मिला । समूह की अध्यक्ष ने दो सौ क्विंटल गेहू का कूपन कट जानें की वजह से गेहूं महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी रेखा श्रीवास्तव को वापस करना चाहा परंतु अखबारों मे इसकी चर्चा गर्म होने तथा छह: माह बाद  परियोजना अधिकारी ने बिना अधिकारी की उपस्थिति मे गेहूँ वापस लेने से इंकार किया।

मिली जानकारी के अनुसार महिला परियोजना अधिकारी रेखा श्रीवास्तव ने रेडी टू ईट चलाने वाली महिला स्व सहायता समूह जय चंडी मां के लिए 55 क्विंटल गेहूं का कूपन काटा तब सिंघरा मे पी डी एफ चलाने वाली महिला स्व सहायता समूह जय मां सरई सिंगार ने एक बार 55 क्विंटल गेहूं 24 अक्टूबर 2020 को भेजा और उसे नेट पर अपलोड किया दूसरी बार फिर 29 अक्टूबर 2020 को फिर 200 क्विंटल गेहूं पीडीएफ समूह के अनुसार उस तारीख को भेजा गया और उसकी सूचना परियोजना अधिकारी रेखा श्रीवास्तव को दी गयी । परियोजना अधिकारी मालखरौदा ने 200 क्विंटल अधिक गेहूं मिलने की सूचना जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दी तब जिला अधिकारी ने अगले महीने फिर जरूरत पडने की बात कहते हुए गेहूं रखने कहा परंतु यह गेहूं रेडी टू ईट चलाने वाली महिला स्व.सहायता समूह.को नही मिला था जबकि यह गेहूँ (200 क्विंटल ) नेट मे अपलोड किया जा चुका था । जब इस बात की सूचना सभापति स्थायी स्वच्छता समिति अरुण महिलांगे को पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना सबसे पहले परियोजना अधिकारी मालखरौदा से मांगी परंतु इसका वितरण कहाँ हुआ है वे यह बताने मे असमर्थ थी । इस विषय मे उनका कहना था कि गेहूं पीडीएस से गायब हुआ है तो इसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से किये

सुर्खियों में आने पर गेहूं बरामद
यह गेहूँ रेडी टू ईट समूह के नाम नेट मे अपलोड था इसलिए सभापति अरूण महिलांगे ने इसकी शिकायत सी ई ओ जनपद मालखरौदा , सी ई ओ जिला पंचायत जांजगीर तथा कलेक्टर जांजगीर को की परंतु अब तक कोई जांच टीम.गठित नही की गयी और इस विषय मे लंबे समय तक काफी कुछ अखबारों मे छपा तब फिर यह गेहूं पीडीएस चलाने वाली महिला स्व सहायता समूह.ने अपने पास होने की कही । अखबारों की सुर्खियों मे आने के बाद परियोजना अधिकारी ने बताया की यह गेहूँ पीडीएस महिला स्व सहायता समूह के पास है।

अधिकारियों के समक्ष गेहूँ लेने की बात कही परियोजना अधिकारी ने
परियोजना अधिकारी रेखा श्रीवास्तव के अनुसार समूह अध्यक्ष ने गेहूँ अपने पास होने की बात फोन पर कही और पूछा कि गेहूं कहां गिरवाना है । तब मैने कहा कि यह गेहूँ अब मै अधिकारियों के समक्ष ही लूंगी क्योंकि इस विषय पर उनकी काफी आलोचना मीडिया मे हुई है

अब तक कहा था गेहूं
शिकायत कर्ता अरुण महिलांगे का कहना है मै इस विषय मे जब जिला परियोजना अधिकारी प्रीती चोखियार से संपर्क किया । उन्होंने मुझसे बात नही की ना ही इस विषय मे खाद्य अधिकारी जिला अमित कुजूर ने इसे परियोजना महिला बाल विकास विभाग का मामला कहकर टाल दिया और उधर महिला एवं बाल विकास इसे पीडीएस का मामला बताकर जांच को टाल रही है.जिससे यह सिद्ध होता है कि गेहूं के गायब होने मे जिला स्तर.के अधिकारी शामिल थे और जिस तरह सांप नही पचा पाने पर अपने शिकार को साबुत उगलता है वैसै ही ये लोगो ने गेहूं को उगला है पर मै इसकी जांच.करवाकर ही रहूंगा और दोषी को सजा दिलाऊंगा ।

इन्होने कहा
मै अभी बिजी हूँ । अभी गेहूँ पीडीएस के ही पास है।
रेखा श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मालखरौदा

2004 खाद्य नियंत्रण बोर्ड के प्रावधान के अनुसार यह कार्यवाही एस डी एम कर सकते है । हर ब्लाक मे फुड इस्पेक्टर इसी लिए नियुक्त है । मै केवल निरीक्षण कर सकता हूं कार्यवाही एस डी एम ही कर सकते है ।
अमृत कुजूर, जिला खाद्य अधिकारी जांजगीर

एक साल बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत तक संबंधित के खिलाफ कार्यवाही नही हुई है ऐसी स्थिति रही तो कभी भी उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
अरुण महिलांगे, सभापति मालखरौदा एवं अध्यक्ष बसपा विधानसभा जैजैपुर

Back to top button