चाचौड़ा में सड़क हादसे का ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर

तीन बच्चों की मौत के जिम्मेदार मिनी बस के चालक को विजयनगर पुलिस ने पकड़कर चाचौडा पुलिस के सुपुर्द किया है। आरोपी दीपावली के दूसरे दिन हादसे के बाद से फरार चल रहा था। वह मालवीय नगर में छिपकर फरारी काट रहा था। टीआई तहजीब काजी के मुताबिक द्वारकापुरी में रहने वाला परिवार दीपावली के बाद दर्शन करने के लिए मथुरा जा रहा था। गुना के पास चाचौड़ा में सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिनी बस जा टकराई थी। इस घटना के बाद मिनी बस में आग लग गई थी। मिनी बस में 28 लोग सवार थे। घटना में 4 लोग घायल हुए थे जबकि 3 बच्चे माधव शर्मा, दुर्गा शर्मा और रोहित शर्मा गाड़ी से नहीं निकल पाए थे। आग में तीनों जिंदा जल गए थे। हादसे के बाद मिनी बस का चालक नितेश पिता जगदीश फरार हो गया था। टीआई काजी को जानकारी मिली थी वह मालवीय नगर में छिपकर रह रहा है। जिसके बाद सिपाहीयों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को चाचौड़ा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

Back to top button