सॉफ्टवेयर अपडेट होते ही बनने लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

भोपाल
आरटीओ में  पेंडिंग कामों को निपटाने के लिए एक बार फिर से स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड को डीएल बनाने का काम सौंप दिया गया है। इसके माध्यम से ही फिलहाल परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कार्ड बनाए जा रहे हैं। इससे पहले एनआईसी के जरिए कार्ड बन रहे थे लेकिन सॉफ्टवेयर खराब होने के कारण 900 से ज्यादा पेंडेंसी तो डीएल की हो गई थीं।

दूसरी तरफ दीपावली पर बिके नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम भी तेज हो गया है। डीएल का काम एक बार फिर स्मार्ट चिप को मिलने से अब पेंडेंसी को जल्द निपटाने के लिए कंपनी द्वारा अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है।

आरटीओ कार्यालय की कोकता में बने नए भवन में शिफ्टिंग का काम नए साल में होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि तीन साल से कोकता में आरटीओ का नया भवन बन कर तैयार है लेकिन वहां पर शिफ्ंिटग नहीं होने के कारण उसका रख-रखाव भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।

Back to top button