केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में 13-14 नवंबर को महिला पशु चिकित्सकों का ऑल इंडिया शक्ति सम्मेलन

भोपाल
देश की महिला पशु चिकित्सकों का अखिल भारतीय शक्ति सम्मेलन 13 एवं 14 नवंबर को भोपाल में होगा। देश में पहली बार होने वाले शक्ति सम्मेलन का शुभांरभ 13 नवंबर को केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला करेंगे। इंडियन वेटनरी एसो. के राष्टÑीय अध्यक्ष डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 300 महिला पशु चिकित्सक, वैज्ञानिक, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल हो रही हैं।

दो दिवसीय सम्मेलन में महिला पशु चिकित्सकों के सशक्तिकरण, उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य, देश के आर्थिक विकास में योगदान और संबंधित अन्य प्रमुख विषयों पर मंथन किया जाएगा। सम्मेलन में विचार-विमर्श के आधार पर आगामी रणनीति तैयार करने के लिए भोपाल संकल्प पारित किया जाएगा। सम्मेलन में शक्ति स्मारिका का विमोचन भी होगा।

इंडियन वेटनरी एसोसिएशन के महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री प्रेमसिंह पटेल, केन्द्रीय सचिव मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी अतुल चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि, पूर्व सांसद नीतिश भारद्वाज, अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विकास जेएन कंसोटिया और नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी तिवारी विशेष अतिथि होंगे। प्रख्यात समाजसेवी सुनील अंबेकर मुख्य वक्ता होंगे।

सम्मेलन का समापन 14 नवंबर को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण शोभा करंदलाजे के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी डॉ. संजीव बालियान करेंगे। मुख्य वक्ता एव्हीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत और विशेष अतिथि संचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास आरके मेहिया होंगे।

Back to top button