यात्रियो की बढती भीड को देखते हुए रेलवे ने की अतिरिक्त कोच की व्यवस्था

रायपुर
यात्रियो की बढती भीड और विवाह समारोहो को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल ने यहा से प्रारंभ होने वाली कुछ गाडियो मे अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई है।

जिन यात्री गाडियो मे यह सुविथा उपलब्ध कराई हैं उनमें गाड़ी संख्या 20847 /20848 दुर्ग- उधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 24 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग – नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 19,24,एवं 26 नवंबर  को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 21 एवं 23 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग- नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा दुर्ग से 25 नवम्बर,  को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग- अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 21 नवम्बर,ङ को उपलब्ध रहेगी।

रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर संरक्षा सेमिनार का आयोजन बिल्हा में किया गया
बुधवार 17 नवंबर  को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन एवं विधुत परिचालन एवं इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ आॅफलाइन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन बिल्हा में कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पूर्णत: पालन करते हुए किया गया।

शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां , इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित शीतकालीन सावधानियां, गाडि?ों का सिक्योरिंग, पॉइंट्स एवं सिग्नल फेलूअर के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा अग्निशामक यंत्र का उपयोग एवं प्रदर्शन। इस संरक्षा सेमिनार में डॉ डी एन बिस्वाल/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर, बी.वी. टी राव / सहायक परिचालन प्रबंधक/रायपुर एवं आकाश कुमार, सहा मंडल अभियंता/भाटापारा तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 56 लोगों ने आॅफलाइन संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया। इस संरक्षा संगोष्ठी में भाग लेने वाले कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पूर्णत: पालन किया गया।

Back to top button