उत्तराखंड में जंगल सर्दियों में भी धधक रहे,वन विभाग से सुरक्षा की गुहार पर इतंजा

कांडा
उत्तराखंड में फायर सीजन के अलावा भी तहसील के जंगल जाड़ों में भी सुरक्षित नहीं हैं। पिछले तीन दिन से ढलोनासेरा, मंतोली के जंगल धधक रहे हैं। सूचना के बाद भी वन विभाग ने आग बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया। आग से जंगल की वन संपदा जलकर राख हो रही है। ग्राम प्रधानों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन विभाग से जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कई बार कर दी है। इसके बाद भी विभाग सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने जल्द आग पर काबू नहीं पाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चिंता जताई है कि जंगलों में आग लगने की वजह से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इधन वन विभाग के रेंजर शंकर पांडेय ने बताया कि जंगल में आग बुझाने के लिए कर्मचारी रवाना कर दिए हैं। फायर कंट्रोल के लिए खरपतवार जलाई गई है। 25 बीजीएच 10 पी: बागेश्वर, कांडा तहसील के जंगलों में लगी आग से धुआं उठता हुआ।

 

Back to top button