आज से लागू होंगी Airtel के प्रीपेड प्लान्स की ये कीमतें

एयरटेल (Airtel) ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने सभी प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बाद में, वोडाफोन आइडिया ने भी इसको फॉलो करते हुए प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की हैं। वीआई (Vi) का बढ़ा हुआ टैरिफ अब लाइव है और पूरे देश में उपलब्ध है। एयरटेल के नए प्रीपेड और डेटा ऐड-ऑन प्लान आज से उपलब्ध होंगे। तो अब आपको आज से पहले के मुकाबले रिचार्ज पर 25% तक ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।
एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमत में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जो निश्चित रूप से आम यूजर्स के लिए बहुत अधिक है। लेकिन अब इससे सस्ते में कराने का तरीका नहीं है, हालांकि कई यूजर्स ने कल ही रिचार्ज करवा कर मौके का फायदा उठाया हैं।

एयरटेल ने टैरिफ की कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी इस विचार के साथ की है कि इससे दूरसंचार ऑपरेटर को प्रति यूजर औसत रिविन्यु (एआरपीयू) 200 रुपये तक पहुंचने में मदद मिलेगी। Airtel के नए बढ़े हुए प्रीपेड प्लान आज से हुए लाइव नई एयरटेल टैरिफ कीमतें आज से लागू हो गयी है जिसमें आपको एक्स्ट्रा पैसा खर्च करना होगा, यदि आप सभी प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने नीचे विस्तार से सभी Airtel प्रीपेड प्लान्स के लेटेस्ट रेट्स बताये हैं।
-79 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 99 रुपये हो गई। इसमें आपको 20 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। HP के ये बेहतरीन लैपटॉप जो Amazon पर मिल रहे है भारी डिस्काउंट के साथHP के ये बेहतरीन लैपटॉप जो Amazon पर मिल रहे है भारी डिस्काउंट के साथ -149 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 179 रुपये हो गई, इसमें आपको 30 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -219 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 265 रुपये कर दिया गया है, जिसमें आपको 46 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -249 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है, जिसमें आपको 50 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। Airtel और Vi के बाद क्या Reliance Jio भी बढ़ाने वाला है प्लान्स की कीमतें?Airtel और Vi के बाद क्या Reliance Jio भी बढ़ाने वाला है प्लान्स की कीमतें? -298 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 359 रुपये कर दिया गया है, जिसमें आपको 61 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -399 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 479 रुपये कर दी गई है, जिसमें आपको 80 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -449 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 549 रुपये हो गई है, जिसमें आपको 100 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -379 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 455 रुपये किया गया, जिसमें आपको 76 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -598 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 719 रुपये कर दी गई है, जिसमें आपको 121 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -698 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 839 रुपये कर दिया गया है, जिसमें आपको 141 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -1498 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 1799 रुपये किया गया, जिसमें आपको 301 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -2498 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 2999 रुपये कर दी गई है, जिसमें आपको 501 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -48 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 58 रुपये हो गई, जिसमें आपको 10 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -98 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 118 रुपये हो गई, जिसमें आपको 20 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। -251 रुपये के प्लान की कीमत 301 रुपये हो गई, जिसमें आपको 50 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे।

 इस प्रकार भारती एयरटेल के यूजर्स को आज से हर प्रीपेड प्लान को सब्सक्राइब करने पर कुछ अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा और ऐसा ही वोडाफोन आइडिया के साथ भी हो रहा है। हालांकि रिलायंस जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की हैं।

Back to top button