टेक्नो ने अपने सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर Tecno POP 5 LTE लॉन्च

 

स्मार्टफोन कंपनियों के बीच सस्ता फोन लॉन्च करने की होड़ सी लगी है। कुछ दिन पहले जियो ने भारत में सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next (कीमत 6,499 रुपये) लॉन्च किया और अब टेक्नो ने भी लगभग उसी कीमत का स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है। जी हां, बजट फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने अपने सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर Tecno POP 5 LTE को सीमित बाजारों में पेश किया गया है। लेटेस्ट हैंडसेट दो अलग-अलग रंगों में आता है और इसमें 6.52-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में दो रियर कैमरे, ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी शामिल है। चलिए डिटेल में बात करते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में…

सबसे पहले जानिए फोन की खासियत
– डुअल-सिम सपोर्ट करने वाला टेक्नो पॉप 5 एलटीई एंड्रॉइड 10 (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

– फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का शूटर भी है।

– हैंडसेट ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, जीपीआरएस, 4 जी एलटीई, और बहुत कुछ के साथ आता है। Tecno POP 5 LTE में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फेशियल रिकग्निशन को सपोर्ट मिलता है।

– ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, टेक्नो स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी भी पैक करता है। फोन के रिटेल बॉक्स में एक चार्जर, एक प्रोटेक्टिव शेल और एक USB केबल होता है।

मात्र इतनी है Tecno POP 5 LTE की कीमत
टेक्नो की आधिकारिक वेबसाइट Tecno POP 5 LTE फोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं करती है। फोन को फिलहाल फिलीपींस की ई-कॉमर्स वेबसाइट Shopee पर PHP 4,599 (लगभग 6,800 रुपये) में और पाकिस्तानी ई-कॉमर्स वेबसाइट PakMobiZone में PKR 15,000 (लगभग 6,300 रुपये) में लिस्ट किया गया है। फोन सिंगल 3GB+32GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। हैंडसेट डीपसी लस्टर और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

Back to top button