यूपी के 15 करोड़ से अधिक कार्डधारकों को अब हर महीने 10 किलो फ्री राशन, कब तक मिलेगा लाभ

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक राशन कार्डधारकों को हर महीने दो बार राशन निशुल्क दिया जाएगा। सरकार ने राशन की डबल डोज़ देने की तैयारी कर ली है। राज्य सरकार के बाद केंद्र सरकार ने भी पीएमजीकेएवाई के तहत मुफ्त राशन वितरण अभियान को मार्च तक बढ़ा दिया है।

केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब यूपी के पात्र कार्डधारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। केंद्र ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। पीएमजीकेएवाई के तहत राशनकार्ड धारकों को महीने में पांच किलो अनाज मुफ्त मिलेगा। वहीं राज्य सरकार की ओर से राशन के अलावा एक किलो चना/दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी, लिहाजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के आयोजन में राज्‍य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी।

अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दिसंबर से दोगुना राशन वितरण किया जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 यूनिट और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की 13,41,77,983 यूनिट प्रदेश में हैं ।

Back to top button