नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान में स्काउट एवं गाइड ने सक्रिय भूमिका निभाई

रायपुर
पर्यावरण संरक्षक एवं नशे के विरुद्ध शुक्रवार से प्रारंभ जन जागरूकता अभियान में भारत स्काउट एवं गाइड रायपुर जिला संघ ने अपनी सक्रीय भूमिका निभाई। स्काउट गाइड फैलोशिप छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं जिला आयुक्त स्काउट ए .एन .बंजारा जी के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षक एवं नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान हेतु विशाल साइकिल रैली रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे के नेतृत्व में सुंदर नगर चौक से बुढ़ापारा चौक रायपुर तक निकाली गई। इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड की टोलियां के साथ विभिन्न शालाओं के प्राचार्य शिक्षक और छात्र छात्राएं सहभागी बनें।

नशा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान में पद्मश्री और फिल्म कलाकार अनुज शर्मा संकल्प दिलाकर पूर्ण की गई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सप्रे शाला के प्राचार्य धर्मेंद्र जैन, खमतराई स्कूल के प्राचार्य कुशलेस गौतम, ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अनीता विश्वकर्मा, शिवम विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल से शीलू शाक्य, सुंदर नगर स्कूल के प्राचार्य एमएस शर्मा, प्राचार्य शासकीय स्कूल चांगोरा भाटा, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशालपुर, प्राचार्य माध्यमिक विद्यालय डगनिया सहित स्काउट गाइड के जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला और जिला संघ के पदाधिकारी प्रकाश शर्मा और विरेन्द्र शर्मा की सक्रिय भागीदारी थी। जिला संघ रायपुर के अध्यक्ष जी स्वामी एवं जिला संघ के अन्य अधिकारी व पदाधिकारियों ने समाज को जागरूक करने के लिए आयोजित इस सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Back to top button