योगी के दिमाग में आएगा तो मथुरा में मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा: लक्ष्मीनारायण चौधरी

मथुरा
यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, भाजपा के नेताओं और मंत्रियों की तरफ से मंदिरों को लेकर बयान में भी तेजी आ रही है। काशी अयोध्या के बाद मथुरा की तैयारी जैसा बयान देकर कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने महौल को गरमा दिया था। अब योगी सरकार में डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि मथुरा में बना कृष्ण मन्दिर छोटा है। उसे भव्य और बड़ा बनाने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि योगी जी संत हैं उनके पत्रे से निकली तारीख पर ही राम मन्दिर का निर्माण शुरू हो सका। जब उनके दिमाग में सही मुहूर्त आएगा तो कृष्ण मन्दिर का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौधरी से जब पूछा गया कि मथुरा में कृष्ण का भव्य मन्दिर तो बना हुआ है अब और कौन सा कृष्ण मन्दिर बनेगा। उन्होंने कहा कि कंस किले की पुरानी दीवार इस बात की गवाह है कि यह क्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है इसलिए नया मन्दिर वर्तमान मन्दिर से लेकर कंस किले की टूटी दीवार तक बनना चाहिए। उन्होने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान से सहमति व्यक्त की और कहा कि वह पाटी के वरिष्ठ नेता हैं। कृष्ण का मन्दिर मथुरा में नहीं बनेगा तो क्या लाहौर में बनेगा।

चुनाव आते ही भाजपा को मन्दिर की याद आने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भगवान राम और भगवान कृष्ण की वजह से विश्व के लोग भारत को जानते हैं।  अयोध्या को तो लोग भूल ही गए थे किंतु मोदी और योगी की वजह से विश्व के 80 प्रतिशत लोग जान गए हैं कि अयोध्या यूपी में है। भव्य राम मन्दिर अयोध्या में बन रहा है, अयोध्या की भव्यता की अलग पहचान बनेगी। विभिन्न हिंदूवादी संगठनों को छह दिसंबर को कार्यक्रम किये जाने की इजाजत नहीं दिये जाने को लेकर पूछ गये सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि वर्तमान में जन्मभूमि का मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए किसी नये कार्यक्रम को करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उनका कहना था कि राम मन्दिर का निर्माण भी तब शुरू हुआ जब सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर अपना फैसला सुना दिया।

 

Back to top button