रेजिडेंट डॉक्टर्स ने एक हफ्ते के लिए स्थगित की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं शुरू

नई दिल्ली
दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार को एक सप्ताह के लिए अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है। हालांकि हड़ताल में शामिल अधिकतर अस्पतालों के डॉक्टरों ने अभी ओपीडी, वार्ड और नियमित सर्जरी की सेवाओं के बहिष्कार का ऐलान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से गुरुवार को सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टरों के संगठन फोरडा और फेमा ने अपनी हड़ताल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।  फोरडा के महासचिव डॉक्टर कुलसौरभ कौशिक के मुताबिक मंत्रालय ने डॉक्टरों को भरोसा दिया है कि नीट पीजी काउंसलिंग की सुप्रीम कोर्ट में सरकार जल्द सुनवाई कराएगी और काउंसलिंग जल्द करने का प्रयास करेगी। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम और बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन के मद्देनजर भी यह निर्णय लिया गया।

 

Back to top button