दिल्ली: सर्द हवाओं ने गिराया पारा, कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाइये तैयार

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। सर्द हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों को शुक्रवार सुबह हल्की कंपकंपाने वाली सर्दी महसूस हो रही है। हालांकि, तेज धूप निकली हुई है, लेकिन यह भी सर्द हवाओं को बेअसर नहीं कर पा रही है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों सर्द हवाओं के चलते न केवल न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आएगी, बल्कि कंपकंपाती ठंड भी शुरू होने जा रही है।

अगले सप्ताह शुरू हो सकती है शीत लहर!
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सर्द हवाओं ने देश की राजधानी दिल्ली का पार गिरा दिया है। दरअसल, बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 23.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बताया जा रहा है कि  उत्तरी दिशा से हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवाओं से दिल्ली में ठिठुरन बढ़ने लगी है। इसके चलते बृहस्पतिवार को दिल्ली में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि इस हफ्ते के अंत तक पारा और लुढ़क सकता है, यानी यह 7-8 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों शीत लहर भी शुरू हो सकती है।

लोदी रोड रहा सबसे ठंडा इलाका
बता दें कि दिल्ली में दिसंबर महीने का अबतक सबसे ठंडा दिन बृहस्पतिवार रहा। एक दिन पहले दिल्ली के लोदी रोड में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस तरह न्यूनतम पारे के साथ दिल्ली का लोदी रोड इलाका सबसे ठंडा रहा।

फरवरी तक पड़ेगी जोरदार ठंड
मौसम विभाग पिछले महीने ही इस बात का पूर्वानुमान जता चुका है कि दिसंबर से लेकर फरवरी तक यानी तीन महीने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ेगी। इस दौरान ठंड और न्यूनतम तापमान के पिछले कई सालों के रिकार्ड भी टूट सकते हैं।

 

Back to top button