पेट्रोल और डीजल की कीमतों में साल के दूसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली
 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में साल के दूसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। कीमतें अपने पुराने स्तर पर बरकरार हैं। हालांकि राज्य दर राज्य वैट की अलग-अलग दरों की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर भी साफ देखा जा सकता है। आइए जानते हैं दिल्ली सहित अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल किस रेट पर बिक रहा है-

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

Back to top button