नए साल के पहले कारोबारी सत्र में रिलायंस, टाटा मोटर्स. मारुति, महिंद्रा समेत इन कंपनियों पर रहेगी बाजार की पैनी नजर

नई दिल्ली
रिलायंस इंडस्ट्रीज- ऑयल टू टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस ग्रुप ने $5 बिलियन जुटाने कि योजना बनाई है। इसका उपयोग मौजूदा उधारी की फाइनेंसिंग के लिए किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि तय दर के नोट प्रस्ताव को बोर्ड ने शनिवार को बैठक में मंजूरी दी। इसे एक या एक से अधिक किश्तों में जारी किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स- कंपनी ने दिसंबर में अपनी कुल यात्री वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 35,299 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की। टाटा मोटर्स ने यह भी कहा कि शनिवार को हुई एक बैठक में बोर्ड ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड में 9417 करोड़ रुपए के निपटान को मंजूरी दे दी है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा- दिसंबर के लिए कुल बिक्री में 39,157 इकाइयों में 11% की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 35,187 यूनिट्स की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में, यात्री वाहन की बिक्री दिसंबर 2020 में 16,182 थी जो इस बार 10% बढ़कर 17,722 इकाई हो गई है।

मारुति सुजुकी- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने दिसंबर में थोक बिक्री में सालाना आधार पर 4% की गिरावट दर्ज की है। एक साल पहले 1,60,226 इकाइयों की तुलना में इस बार दिसंबर में 1,53,149 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है। दिसंबर में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 13% घटकर 1,30,869 इकाई पर रह गई है।
 

फ्यूचर रिटेल- एकमुश्त डेब्ट रिस्ट्रक्चरिंग के बाद बाद 31 दिसंबर को या उससे पहले देय ₹3,494.56 करोड़ के अपने पहले पुनर्भुगतान को देने में कंपनी चूक गयी है। इसके बाद केयर रेटिंग्स द्वारा इसे डिफ़ॉल्ट ग्रेड में डाउनग्रेड कर दिया है।

आरबीएल बैंक- बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए जमा राशि में 2.58% क्रमिक गिरावट दर्ज की है। 31 दिसंबर तक बैंक की कुल जमा राशि ₹73,637 करोड़ थी, जो 30 सितंबर तक दर्ज ₹75,588 करोड़ से कम है। हालांकि, साल-दर-साल जमा में 9.61% की वृद्धि हुई है।

स्पाइसजेट लिमिटेड- 30 दिसंबर को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से अनिवार्य मंजूरी के बिना स्पाइसजेट ने गुजरात के राजकोट से उड़ान भरी, इसके बाद विमानन नियामक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जांच लंबित रहने तक राजकोट-दिल्ली उड़ान के पायलटों को ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स- रिटेल स्टोर्स की डीमार्ट श्रृंखला के प्रमोटर डीमार्ट ने दिसंबर (Q3FY22) को समाप्त तिमाही के लिए ₹9,065 करोड़ का स्टैंडअलोन राजस्व दर्ज किया है, जो एक साल पहले ₹7,432.69 करोड़ था। 31 दिसंबर तक दुकानों की कुल संख्या 263 थी।

आयशर मोटर्स- दिसंबर में मोटरसाइकिल की बिक्री 7% बढ़कर 73,739 इकाई हो गई जो एक साल पहले 68,995 इकाई थी। दिसंबर के दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़कर 6,154 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 4,892 इकाई थी।

एनटीपीसी- कंपनी पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) में 5% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने पर विचार कर रही है,  पीएक्सआईएल अलग-अलग इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग ऑप्शन की सुविधा देता है। PXIL भारत का पहला संस्थागत रूप से प्रचारित पावर एक्सचेंज है, जो 2008 से विभिन्न बिजली व्यापार समाधान प्रदान कर रहा है और खरीदारों के साथ-साथ विक्रेताओं को भी जोड़ रहा है।

Back to top button