गणतंत्र दिवस समारोह में नृत्य कर रही महिला और बच्ची पर​ गिरा ड्रोन

जबलपुर
जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. समारोह में झांकी में शामिल हुआ ड्रोन अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में एक महिला और बच्ची आ गये. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिस समय यह हादसा हुआ तब वहां मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे.

गोपाल भार्गव के सामने हादसा
जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री गोपाल भार्गव थे. उनके सामने झांकियां निकल रही थीं, सभी लोग उसका अभिवादन कर रहे थे. समारोह में डिंडोरी जिले के शहपुरा से आई आदिवासी महिला इंदु और बच्ची गंगोत्री साथियों के साथ नृत्य कर रही थीं. इसी दौरान ड्रोन को चला रहा व्यक्ति उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ड्रोन झांकी के ऊपर गिर गया है, इस घटना में महिला इंदु और बच्ची गंगोत्री को गंभीर चोटें आई हैं. ये लोग झांकी में ही डांस कर रही थीं.

Back to top button