मध्यप्रदेश में 31 जनवरी से स्कूल खुलने पर संशय: परमार

 बैतूल

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केस से उन्हें नही लगता कि 31 जनवरी को स्कूल खुल सकेंगे। परमार यहां जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। समारोह के समापन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड़ संक्रमण की स्थिति को लेकर सरकार लगातार मानीटरिंग कर रही है। इसके कम या ज्यादा प्रभाव को लेकर समीक्षा करने बाद नर्णिय लिया जाएगा कि स्कूल खोले जाए या नही।

उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने से पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसी स्थिति में किसी भी माध्यम से वद्यिार्थी और शक्षिक एक दूसरे के संपर्क में रहे ताकि पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था विकल्प के तौर पर काम चलाऊ व्यवस्था है, इस पर पूरी तरह खासतौर पर सरकारी स्कूल नर्भिर नही रह सकते।

Back to top button