कोरोना के दैनिक मामलों में आज भी गिरावट, बीते 24 घंटे में 2,35,532 नए कोरोना केस दर्ज

 नई दिल्ली

देश में बीते 24 घंटे में 2,35,532 नए कोरोना केस दर्ज हुए और 871 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 3,35,939 संक्रमित ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों की संख्या 3.83 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इस समय एक्टिव केस 20,04,333 हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.91% है और रिकवरी रेट 93.89% है। शुक्रवार को देश भर में 17,59,434 कोविड टेस्ट हुए। अब तक 72.57 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 13.39% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.89% है। वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 165.04 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 20,04,333 है, जोकि अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का 4.91 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.39 प्रतिशत हो गया है.

यूपी में बीते 24 घंटे में 7,907 केस मिले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 14 और लोगों की मौत हुई। कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर राज्य में 23,139 हो गई है, जबकि 7,907 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमण के संक्रिय मरीजों की संख्या 65,263 है। लखनऊ में सबसे अधिक 1,304 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गौतम बौद्ध नगर से 376, गाजियाबाद से 316, कानपुर नगर से 229, मेरठ से 183 और वाराणसी से 197, अन्य जिलों में दर्ज किए गए। यूपी सरकार के बयान के मुताबिक, 14 मौतों में लखनऊ, गौतम बौद्ध नगर और हरदोई जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। इसमें कहा गया है कि 14,993 और कोरोना वायरस रोगी ठीक हो गए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 19,08,570 पहुंच गई है।

कर्नाटक ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना का नया एपीसेंटर कर्नाटक भी सभी को चिंता में डाल गया है. वहां पर रोज के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मौतें भी अब ज्यादा होने लगी हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि वहां पर ओमिक्रॉन का खतरा कम है. आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक में मामले जरूर ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन उसका कारण ओमिक्रॉन ना होकर डेल्टा वैरिएंट ही है. जिस वैरिएंट ने देश में कोरोना की भयंकर दूसरी लहर ला दी थी, कर्नाटक में अभी भी वही वैरिएंट ज्यादा सक्रिय चल रहा है.

केरल-महाराष्ट्र में बढ़े मामले

देश के ज्यादातर राज्यों में जहां एक ओर कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 54,537 नए कोरोना केस सामने आए हैं। तो वहीं महाराष्ट्र में 24,948 केस दर्ज किए गए।

Nasal Vaccine के ट्रायल की मंजूरी

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को ट्रायल की मंजूरी दे दी है. नेजल वैक्सीन यानी नाक के जरिए दी जाने वाली वैक्सीन. ये ट्रायल देशभर में होगा. अगर ट्रायल में वैक्सीन असरदार साबित हुई तो इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज के तौर पर किया जाएगा.

Back to top button