विश्व नम भूमि दिवस पर बरखेड़ा बांध पर होगा राज्य स्तरीय समारोह

   जयपुर
 विश्व नम भूमि (वेटलैंड्स) दिवस पर 2 फरवरी (बुधवार) को जयपुर जिले की फागी तहसील के बरखेड़ा बांध पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

     प्रमुख शासन सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि वर्ष 2022 के विश्व नम भूमि दिवस का थीम "वेटलैंड्स एक्शन फ़ॉर पीपल एंड नेचर" रखा गया है। इसके तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नम भूमि क्षेत्र की साफ-सफाई करने सहित वर्कशॉप एवं वेबीनार, बर्ड वॉचिंग सेशन, अवेयरनेस केम्पेनिंग, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन आदि गतिविधियां की जाएंगी। विश्व नम भूमि दिवस के अवसर पर सभी जिला स्तर पर जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला पर्यावरण समिति द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों के दौरान युवाओं को आर्द्रभूमि की महत्व एवं उनके पारिस्थितिकी तंत्र की संरक्षण के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

Back to top button