ग्वालियर जिले में पहले डोज में 65 हजार तो दूसरा डोज 90 हजार ने नहीं लगवाया

ग्वालियर
 कोरोना के बचाव को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है इसमें बच्चों के साथ प्रीकॉशन डोज और 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को टीकाकरण हो रहा है। जिले में 3 जनवरी से बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हर दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों तक पहुंच रही है, लेकिन स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंचने से अभी तक शत प्रतिशत बच्चों को टीके नहीं लगे है। हालात यह है कि जिले में 15 से 17 वर्ष तक के लगभग 1 लाख 42 हजार बच्चे हैं। इसमें से सोमवार तक एक लाख 4346 को टीका लग चुकी है। सोमवार को जिले में 15110 लोगों को टीकाकरण किया गया। इसमें बच्चों को पहला डोज 1850 और दूसरा डोज 8504 को लगा।

पहले डोज में 65 हजार तो दूसरा डोज 90 हजार ने नहीं लगवाया

जिले में 16 लाख 28694 लोगों को वैक्सीन लगना है। इसके लिए पहला डोज 15,63,095 लोगों को लग चुकी है। इसके हिसाब से अभी भी 65,599 लोग पहले डोज के लिए बचे हैं वहीं दूसरा डोज 15, 28,694 को लगा है। इसमें दूसरे डोज के 90,137 लोग बचे हुए हैं। जिले में अब प्रीकॉशन डोज भी शुरू हो गए है। इसके हिसाब से अब तक 33,804 लोगों को प्रीकॉशन डोज लग चुके हैं। सोमवार को 1152 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाया गया।

घरों से बुलाकर कराएंगे पूरा

विकास जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अभी स्कूल बंद थे। अब स्कूल खुल चुके हैं। ऐसे में अब जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यों के बच्चों को घर से बुलाकर वैक्सीनेशन कराने के आदेश दिए हैं। जल्द ही वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ जाएगी। डॉ. आरके गुप्ता, टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि वैक्सीनेशन हर दिन किया जा रहा है। कुछ दिन वैक्सीन की कमी से कम हुआ है। वैसे धीरे- धीरे सभी जगह वैक्सीन किया जा रहा है। स्कूलों में हमारी टीम जा रही है।

Back to top button