खुलकर कहो कि रूस से डर लगता है…जेलेंस्की ने NATO को सुनाई दो टूक

कीव
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी शर्त पर और किसी भी हाल में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बतचीत जरूरी है। जेलेंस्की ने कहा, 'मुझे लगता है कि बिना बैठक के पूरी तरह से यह समझ पाना नामुमकिन है कि वे युद्ध रोकने के लिए क्या चाहते हैं।' जेलेंस्की ने पहले भी कहा था कि बिना बातचीत के यह युद्ध खत्म नहीं हो सकता।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों ने कई चरणों में वार्ता की है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। बता दें कि यह युद्ध शुरू हुए 27 दिन बीत गए हैं। इस बीच वोलोदिमिर जेलेंस्की ने NATO से भी सवाल किया है कि उसे साफ करना चाहिए कि वे यूक्रेन को अपने अलायंस में जगह दे पाएंगे या नहीं। NATO को खुलकर बता देना चाहिए कि उसे रूस से डर लगता है।

यूक्रेन बोला, रूस ने रासायनिक संयंत्र पर गिराए बम
यूक्रेन का कहना है कि रूस ने सूमी शहर के बाहरी इलाके में रासायनकि संयंत्र पर बम गिराए। दावा किया गया है कि सोमवार रात रूसी बमबारी की वजह से संयंत्र में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इसपर काबू पाने में कई घंटे लग गए। रूस का कहना है कि यूक्रेन झूठे आरोप लगा रहा है। रूस ने कहा कि यूक्रेन के रिवने में  एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया गया था। इसमें 80 से ज्यादा सैनिक मारे गए।

Back to top button