आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी ड्रेस की जलाई होली

सतना
 सतना में आंदोलनकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर अपनी अपनी ड्रेस एकत्र कर उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा लगा दी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ ने पहले जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ की पहने जाने वाली साड़ी को आग के हवाले कर दिया,  मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फायर इक्यूपमेंट से आग बुझाई, नियमतिकरण और स्थायी वेतनमान को लेकर आंदोलनकारी महिलाएं कई दिनों से कलेक्ट्रेट में आंदोलन प्रदर्शन और धरने में बैठी हुई है, अब आंदोलनकारियों का आंदोलन उग्र होता नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। लगातार यह प्रदर्शन जारी है, इससे पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कई बार विभाग के मंत्री को अपना दर्द बयां किया उसके बाद भी जब उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह सड़क पर उतर आई। फिलहाल पूरे प्रदेश में इनका आंदोलन जारी है।

Back to top button