कोलकाता की जीत ने बाकी टीमों का खेल बिगाड़ा, पॉइंट्स टेबल के नए समीकरण से प्लेऑफ की रेस रोमांचक

मुंबई
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2022 के 56वें मकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 52 रन से हराकर प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर मुंबई इंडियंस को 17.3 ओवर में 113 रन समेट दिया। कोलकाता की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत थी और अब वो आईपीएल 2022 पॉइंट टेबल (IPL 2022 Points Table Update) में 9वें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता की जीत से जहां उसे फायदा हुआ है तो वहीं, पंजाब किंग्‍स एक स्‍थान के नुकसान के साथ 8वें स्‍थान पर जबकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 8वें से 9वें स्‍थान पर फिसल गई है।

 खेले गए आईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक लेकर आईपीएल 2022 पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। LSG का नेट रनरेट +0.703 का है। वहीं, गुजरात टाइटंस भी 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे नंबर पर बरकरार है। लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2022 का 57वां लीग मैच आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जब मुकाबला खेला जाएगा तो दोनों टीमों की निगाहें प्लेऑफ की बर्थ हासिल करने पर होंगी। इसके बाद तीन पायदानों के लिए 8 टीमों में जंग जारी रहेगी। सिर्फ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस से बाहर है।

Back to top button