इंडस्ट्री में अपने बुरे दौर पर पूजा हेगड़े ने खुलकर की बात

पूजा हेगड़े कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी पूजा के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। सफलता का स्वाद चखने के लिए एक्ट्रेस को कई उतार- चढ़ाव भी देखने को मिले। हाल ही में अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में अपने सफर और उससे जुड़ी कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की। एक बातचीत में पूजा ने बताया कि मेरे करियर का उच्चतम समय तब था जब मेरे पास लगातार छह हिट फिल्में थीं और यह आश्चर्यजनक था।

लेकिन इससे पहले मेरे करियर का सबसे बुरा दौर तब था जब मेरे करियर की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि एक फिल्म से मैंने उड़ान भरी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह ऐसा था जैसे एक फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और फिर एक साल ऐसा भी आया जब मेरे पास काम नहीं था। 31 वर्षीय पूजा ने आगे बताया कि उस दौरान मुझे ऐसी फिल्में नहीं मिल रही थीं, जो मैं करना चाहती थी। जब मुझे ऐसी फिल्म मिल गई, तो वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फिर एक तेलुगू फिल्म ने आखिरकार मेरे लिए में काम किया और तब से, यह अद्भुत रहा है। अपने इस पूरे सफर को एक रोलर कोस्टर राइड बताते हुए पूजा कहती हैं कि यह मजेदार भी था। वहीं, फिल्म के बॉक्स आफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि हर फिल्म अपनी नियति के साथ आती है।

पूजा आगे कहती हैं कि जिस क्षण मैं खुद को बॉक्स आॅफिस से जोड़ना शुरू करती हूं और कल अगर कोई फिल्म अच्छा नहीं करती है, तो यह मुझे प्रभावित करेगा। इसलिए आपको सफलता या असफलता को समान रूप से प्रभावित नहीं होने देना है।ह्व हाल ही में आने वाली अपनी फिल्मों को क्या वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर के रूप में देखती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए वह कहती हैं, "मैं इसे इस तरह नहीं देखना चाहती, बल्कि अपने करियर के सबसे धन्य चरण के रूप में देखना चाहती हूं। मुझे अब भी लगता है कि मुझे अभी लंबा सफर तय करना है और मैं अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहती हूं।

Back to top button