कोरोना पॉजिटिव हुए रोहित शर्मा, पाकिस्तान से आया सुझाव पंत या बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ टेस्ट में कप्तान

नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा इसको लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं और अगर वह मैच से पहले वापसी नहीं कर पाते हैं तो फिर टीम इंडिया को कप्तानी के विकल्प के साथ ही उतरना होगा। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने विराट कोहली को यह जिम्मेदारी देने की सलाह दी है। "रिषभ पंत कप्तानी करने के लिहाज से इतने ज्यादा परिपक्व नहीं हुए हैं अभी। उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था लेकिन यह अनुभव बेहद ही कड़वा साबित हुआ। कप्तान की वजह से उनकी बल्लेबाजी पर भी काफी ज्यादा दबाव आ जाता है। मुझे तो ऐसा लगता है कि उनको अब आगे कप्तानी नहीं दी जानी चाहिए।"

भारतीय टीम को इस इंग्लैंड दौरे की शुरुआत एक मात्र टेस्ट मैच के साथ करनी है। पिछले दौरे पर पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना की वजह से नहीं खेला जा सका था। इस दोनों बोर्ड ने आपसी सहमती से स्थगित कर आगामी दौरे पर खेले जाने पर राय बनाई थी। 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में यह मैच खेलना है। इस मैच के खेले जाने से पहले रविवार 26 जून को कप्तान रोहित शर्मा करोना संक्रमित पाए गए हैं। आगे कनेरिया ने कहा, "आश्चर्य की बात यह है कि कोहली के नाम की सलाह भी किसी ने नहीं दी, पंत और बुमराह की नाम ही बर्मिंघम टेस्ट में कप्तानी के लिए सामने आ रहा है। पुजारा इंग्लैंड में काफी वक्त से खेलते आ रहे है। अगर जो रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं तो वह भी कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं। मुझे तो लगता है कि सबसे बेहतर यही रहेगी कि कप्तानी विराट कोहली को ही दे दी जाए। वह आ सकते हैं अगर जो भारत के पास कप्तानी का कोई विकल्प नहीं रहता लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि रोहित शर्मा टीम की पांचवें मैच में कप्तानी करेगे।"

Back to top button