ओंकारेश्वर डेम के सात गेट खोले , प्रति सेकंड 850 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा

खंडवा
 खंडवा जिले के ओंकारेश्वर बांध के जलाशय का जलस्तर 196.14 मीटर पहुंचने से शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं। आधा आधा मीटर की ऊंचाई तक खोले गए गेट से नर्मदा में प्रति सेकंड 850 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इससे बांध के डाउन स्ट्रीम में नर्मदा का जल स्तर करीब एक फीट बढ़ गया है। जो165 फीट के गलभग हो गया है। ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन के डीजीएम केएस पांडे ने बताया कि बर्षा के रूप को देखते हुए एतिहात बतौर गेट खोले गए हैं। डाउनस्ट्रीम के सभी जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। लोगों और नाविकों को नर्मदा और बांध क्षेत्र से दूर रहने की ताकीद दी गई है।

Back to top button