छाए हैं बादल, बरसने के आसार

ग्वालियर

अंचल पर मेहरबान हुए मानसून के बादल आज चौथे दिन भी छाए हुए हैं। इस दौरान सुबह के समय घिरी घटाओं के चलते कहीं-कहीं बूदांबांदी हो गई। वहीं अब भी बादलों का मिजाज देखते हुए कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं। इस तरह का मौसम रविवार को भी जारी रहा सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के करीब है, जिससे अगले घंटों तक ऐसी  ही स्थिति रहने की संभावना है। उसके बाद मानसून ट्रफ के धीरे-धीरे दक्षिण की ओर शिफ्ट होने की संभावना है।

अंचल में कहां कितना बरसा पानी

  •  ग्वालियर- भितरवार 43.2, घाटीगांव 12.2, सिटी 9.0 मिमी.
  • गुना- कुम्भराज 60, आरोन 49, चाचौड़ा 48, बमोरी 42.8, राघौगढ़ 30, सिटी 17.9 मिमी.
  • श्योपुर कलां- वीरपुर 27, बड़ौदा 9.0, विजयपुर 1.2 मिमी.
  • भिण्ड- मौ 20, सिटी 14.2, अटेर 7, रौन 6, मिहौना 0.5 मिमी.
  •  दतिया- सेवढ़ा 13 मिमी.
  •  शिवपुरी- सिटी 3, नरवर 3, पिपरसमा 2.5, करैरा 1.5 मिमी.
  • अशोकनगर- चंदेरी 1 मिमी.
Back to top button