देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 15754 नए मरीज

नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 15754 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15220 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 101830 है, जबकि डेली पॉजिटिविटी दर 3.47 फीसदी है। बता दें कि 18 अगस्त को कोरोना के 12608 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 15 हजार 220 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, दर्ज नए मामलों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 01 हजार 830 हो गई है.

वहीं, देश में कोरोना के कुल आंकड़े पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 43 लाख 14 हजार 618 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 5 लाख 27 हजार 253 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है. मरीज़ों के ठीक होने की संख्या देखें तो अब तक 4 करोड़ 36 लाख 85 हजार 535 मरीज़ इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

देश में वैक्सीनेशन भी जोरों पर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 31 लाख 52 हजार 882 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है. वहीं, अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20 करोड़ 92 लाख 73 हजार 2 हजार 604 हो गई है

 

Back to top button