देश में अनाज के उत्पादन में आई कमी, उत्तर प्रदेश अव्वल पर घटी हिस्सेदारी, फल, सब्जी, दाल में बढ़ोतरी

नई दिल्ली

केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार देश में अनाज के उत्पादन में कमी आई है जबकि फल, सब्जी, दाल के उत्पादन में वृद्धि हुई है। अनाज के अलावा चीनी, ड्रग्स, नारकोटिक्स और तिलहन के उत्पादन में भी कमी दर्ज की गई है। 2011-12 में सकल मूल्य उत्पादन में अनाज की हिस्सेदारी 28.2 थी जो 2019-20 में घटकर 27.3 रह गई है। दाल की हिस्सेदारी 4.4 से बढ़कर 5.1 हो गई है। केंद्र सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने वर्ष 2011-12 से 2019-20 तक कृषि, वानिकी व मछली पालन पर रिपोर्ट जारी की है।

2019-20 में देशभर में फलों और सब्जियों का सकल मूल्य उत्पादन 383.3 हजार करोड़ था। अनाज की तुलना में यह लगभग 6,000 करोड़ अधिक है। 2011-12 में अनाज का सकल मूल्य उत्पादन 336.4 हजार करोड़ था। , जो सभी फसलों में सबसे अधिक था। कृषि में फसलों की हिस्सेदारी 2011-12 में 62.4 थी, जो 2019-20 में घटकर 55.5 हो गई है।

यूपी में सबसे अधिक अनाज का उत्पादन, पर हिस्सेदारी घटी

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक अनाज का उत्पादन किया गया है। हालांकि देशभर में अनाज उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी कम हुई है। इसकी हिस्सेदारी 2011-12 में 18.6 फीसदी थी जो 2019-20 में कम होकर 18.5 हो गई है।

Back to top button