टीम इंडिया की एशिया कप में तीसरी जीत ,104 रनों हारा यूएई

सिलहट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप-2022 में दमदार सफर जारी है. टीम इंडिया ने मंगलवार को यूएई को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की थी और दीप्ति शर्मा की कमाल की पारी के दमपर 178 रन बनाए थे. दूसरी ओर यूएई की टीम सिर्फ 74 ही रन बना पाई.

टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 49 बॉल में 64 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसे अलावा जेमिमा रोड्रिगेज़ ने भी सिर्फ 45 बॉल में 75 रन बना डाले, जिसमें 11 चौके शामिल रहे. इन धमाकेदार पारियों के दमपर ही टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे.

लेकिन यूएई के लिए यह लक्ष्य पहाड़ साबित हुआ और टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी 78 ही रन बना पाई. यूएई की ओर से दो बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ, लेकिन यह काफी धीमी पारियां थीं. कविशा ने 54 बॉल में 30 और खुशी ने 50 बॉल में 29 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि दयालन को 3 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट मिला. टीम इंडिया ने कुल 76 डॉट बॉल फेंकी, यही कारण रहा कि यूएई की टीम पर काफी दबाव बन गया.

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में लगातार 3 मैच जीत लिए हैं. इसी के साथ भारत प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. भारत ने पहले श्रीलंका को 41 रनों से मात दी, फिर मलेशिया को 30 रनों से हराया और अब यूएई को 104 रनों से हरा दिया.

Back to top button