कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ED ने खारिज की मांग, 7 अक्टूबर को ही होगी पूछताछ

नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार और उनके भाई को पूछताछ के लिए 7 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है। इससे पहले उन्होंने ईडी के सामने समय देने की मांग रखी, जिसे निदेशालय ने खारिज कर दिया। ईडी के इस निर्णय के बाद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि अब वे इसको लेकर अपनी पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे।
 
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने ये समन कर्नाटक कांग्रेस नेताओं के यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े धन के संदिग्ध योगदान मामले में जारी किया है। जिसमें कांग्रेस कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार और उनके भाई व सांसद डीके सुरेश का नाम भी शामिल है। कर्नाटक के इन दोनों कांग्रेस नेताओं को ईडी ने 7 अक्टूबर यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

ईडी के इस समन को लेकर डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैंने ईडी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था जिसे अस्वीकार कर दिया गया। मैं अपने नेताओं के साथ चर्चा करूंगा और फोन करूंगा।'

Back to top button