ओवरलोड वाहन से कभी भी हो सकता है हादसा, मनमर्जी से भर रहे सबारिया, लोगों की जान जोखिम में, प्रशासन मौन

बक्सवाहा
नगर में यातायात व्यवस्था खस्ताहाल हैं ही, वही ऑटो चालकों द्वारा की जा रही ओवर लोडिंग पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों की जान को खतरा बना रहता है गौरतलब है कि ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठने पर पहले भी कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन ओवरलोडिंग करके ऑटो चलाने वालों पर शासन की अभी तक कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिली है नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले ऑटो ओवर लोड होकर जाते है 5 सीटर ऑटो में 20 से 22 लोग सफर करते है ऑटो चालक ज्यादा रुपए कमाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे है ऑटो में ऐसी कोई जगह नहीं बचती है जहां यात्री ना बैठ ते हो पूर्व में भी हुई घटनाओं से भी कोई सबक नहीं लिया गया है।

ओवरलोड से कई बार हो चुके हादसे
नगर में ओवरलोड  ऑटो और माल  वाहन अपने मनमर्जी से खड़े होते हैं और मनमर्जी से माल ब सवारियों को ढोते हैं कुछ दिन पहले वार्ड नंबर 15 में ओवरलोड टैक्सी पलट जाने से कई सवारियों को चोट एवं एक बूढ़े युवक की मौत हो गई थी सुनहरा रोड पर एवं पड़रिया रोड पर कई बार टैक्सिया पलट जाने से कई यात्री घायल हो चुके हैं वही जुझारपुरा के पास गढीसेमरा से आ रही ऑटो में बैठे वृध्द की ऑटो पलटने से मौत हो गई थी इस सब के बावजूद भी प्रशासन अपनी नींद से नहीं जाग रहा है और ना ही ओवरलोड गाड़ियों पर रोक लगा रहा है।

बक्सवाहा में नहीं है ऑटो स्टैंड
विकासखंड की सभी ऑटो बक्सवाहा में सवारियों को लेकर आती है लेकिन उन्हें यथावत स्थान ना मिलने के कारण ऑटो को जहां जगह मिली वहीं खड़ा कर देते हैं जिस कारण से आए दिन रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है रोड पर ऑटो खड़े होने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके है नगर के लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह वाहन चलाने वाले लोग अपनी मनमर्जी से वाहन चलाएंगे तो शासन प्रशासन के नियमों का पालन कैसे होगा।

इनका कहना है
याकूब खान थाना प्रभारी

अगर ऑटो चालक या भारी वाहन रोड पर खड़े होते है तो निश्चित उन पर कार्यवाही की जाएगी और ऑटो चालकों के लिए ऑटो खड़ी करने के लिए जगह के लिए नगर परिषद के लिए कहा जाएगा।

इनका कहना है
श्रीमती किरण सोनी नगर परिषद अध्यक्ष

कई बार शिकायतें मुझे भी मिली है कि ऑटो चालक मनमर्जी से रोड पर ऑटो खड़े करते हैं जिसके लिए हम जगह देख रहे हैं इन्हें बहुत ही जल्द यथावत स्थान दिया जाएगा जहां सभी ऑटो खड़े कर सकें।

Back to top button