रिलायंस ने फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर का किया ऐलान

 मुंबई  
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज को डिमर्जर करना की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज अंडरटेकिंग को रिलायांस स्ट्रैटैजिक इनवेस्टमेंट लिमिटेड में डिमर्ज करने का फैसला किया है। इस डिमर्जर के बाद उसका नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड नाम दिया जाएगा। कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजेस में लिस्ट करवाएगी। आज हुई एक अहम बैठक में रिलांयस इंडस्ट्रीज के निदेशकों ने आरआईएल, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड और सभी शेयरधारकों की सहमति से इस स्कीम ऑफ अरेंजमेंट्स को मंजूरी दे दी है।

इस बैठक में तय किया गय़ा है कि अब रिलायंस की फाइनेंशियल सर्विसेड अंडरटेकिंग को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। जल्द ही इसे शेयर बाजार में लिस्ट करने की भी तैयारी है। आपको बता दें कि रिलायांस स्ट्रैटैजिक इनवेस्टमेंट लिमिटेड आरबीआई में नॉन डिपॉजिट टेकिंग सिस्टमिकली इंपोर्ट नॉन फाइनेंशियल कंपनी के तौर पर आरबीआई में रजिस्टर्ड है। जेएफएसएल यानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंज्यूमर्स, मर्चेट्स आदि को लेंटिंग के साथ-साथ बीमा, पेमेंट्स, डिजिटल ब्रोकिंग जैसे वित्तीय कामों में मदद करेगी।
 

Back to top button