Twitter ने डाउनवोट किया फीचर रोल आउट

नई दिल्ली.
 एलन मस्क ने Twitter टेकओवर कर लिया है. ट्विटर ने टेकओवर के बाद यूजर्स के लिए डाउनवोट फीचर को रोल आउट कर दिया है. यह फीचर YouTube के डिसलाइक बटन से थोड़ा अलग है. यह फीचर पोस्ट के लिए नहीं बल्कि पोस्ट के रिप्लाई के लिए है. यह फीचर यूजर्स को आपत्तिजनक भाषा और गैर जरूरी कमेंट से निपटने में मदद करेगा. खास बात यह कि डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे और उन्हें फ्रंट-एंड पर काउंट भी नहीं किया जा सकेगा. प्लेटफॉर्म ने वादा किया है कि डाउनवोट निजी रहेंगे. ये वोट सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे और इन्हें ट्वीट करने वाले या किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

ट्विटर का दावा है कि यह डाउनवोट फीडबैक फीचर ट्विटर पर सभी के लिए हाई क्वालिटी कंटेंट को प्राथमिकता देने में मदद करेगा. एंड्रॉयड और आईओएस पर ट्विटर यूजर्स को नया डाउनवोट फीचर दिखाई देने लगेगा. इसके अलावा ट्विटर की वेबसाइट भी इस फीचर को सपोर्ट करती है. गौरतलब है कि डाउनवोट सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं.

लीडरशिप में बदलाव
बता दें कि Elon Musk ने गुरुवार देर रात ट्विटर इंक का अपना 44 बिलियन डॉलर का अधिग्रहण पूरा कर लिया. ट्विटर पर टेकओवर करते ही उन्होंने कंपनी की लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया है और सोशल मीडिया कंपनी के टॉप लीडरशिप को हटा दिया. गौरतलब है कि उन्होंने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर स्पैम अकाउंट्स की संख्या को लेकर खुद को गुमराह करने का आरोप लगाया था.

प्लेटफॉर्म पर होगा तर्क-वितर्क
लीडरशिप में बदलाव को लेकर एलन मस्क ने कहा कि इस बदलाव से ट्विटर को एक अलग दिशा में ले जाने की उम्मीद है. मस्क का मानना है कि ट्विटर हेल्दी बातचीत और तर्क-वितर्क का मंच होगा. वह हमेशा फ्री स्पीच के समर्थक रहे हैं.

Back to top button