मंडला जिला के घुघरी विकासखंड ग्राम पंचायत परसवाह के कठईडीह कुंड पानी का स्कूल हुआ पूरा क्षतिग्रस्त

मंडला
विकासखंड घुघरी के ग्राम पंचायत परसवाह में जो कि कठईडीह कुंडपानी ग्राम कठईडीह कुंडपानी के साला भवन की हालात गंभीर स्थिति में पाई जा रही है कि यह भवन कभी भी गिर सकता है क्योंकि यह भवन पूरा जर्जर हो चुका है जहां तक की इसकी न्यू भी मजबूत नहीं है यह भवन ईट और मिट्टी की जुड़ाई से बनाया गया है और यह काफी पुराना है और यह भवन में टीन का सेट लगा हुआ है जिसके चलते धूप में काफी गर्म हो जाने से बच्चों को काफी प्रॉब्लम आ जाता है जिसके चलते काफी बच्चे बीमार हालात में पाए जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई में भारी समस्या क्योंकि यह भवन का एक ही छोटा सा हॉल है जहां पर कक्षा एक से कक्षा 5 तक की छात्र-छात्राएं बैठते हैं जिन्हें पढ़ने लिखने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और यहां के बच्चों को स्कूल आने जाने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा क्योंकि यहां पर किसी भी प्रकार से कोई ग्रेवल रोड पक्की नहीं है सीमेंट रोड नहीं है इस कारण यहां के बच्चे काफी दुख उठाकर और काफी खतरे में रहकर यहां बैठ रहे हैं जो कि कभी भी एक बड़ी हादसा होने का बड़ा दहशत छाया हुआ है जिसके चलते शिक्षक भी अंदर काफी समय तक रहकर बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहे क्योंकि स्कूल की हालत काफी गंभीर और जर्जर हो चुकी है जिसकी शिकायत उन्होंने काफी अधिकारियों को जानकारी दिए सूचना किए उसके बावजूद भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया वहां से वापस नहीं आई

Back to top button